Break up ke baad

Rose On Wood BW
गयी वो बाते गयी वो यादे,
 उन्ही लम्हो के साये मे,
खो गए हम उनके ख्यालों में,
अभी याद आता है उसका वो हँसना ,लाये जो आंखो मे पानी,
उसका वो फूल उसकी निशानी,
आज फिर उन जगहों पे जाके,  उन यादों की याद मे हमनें आसू बहाये
लौट कर पता चला की, हम अपना दर्द वही भूल आये,
फिर गये वहाँ,  लेकिन ना मिला दर्द , ना मिले आसु,  ना मिली तुम,
फिर लौट कर पता चला घट गये दम,  ना रहा दर्द,  ना रहे हम,
क्या बताऊ तुझे मै ,तू मुझमें कितनी समायी है,
तुझे देख के तेरी जितनी याद ना आये,
उतनी आइने में देख के आती है,
गम मै डूबे थे हम ,इसलिए सोचा चलो इस इश्क को डूबा देते है शराब में,
हाय ! कम्भख्त क्या बताऊ तुझे,   मेरे इस इश्क के नगमे
हल्का इतना ना डूबा शराब में , भारी इतना ले डूबा हमें शबाब में,
एक समय था की ,हमारी नींदो मे उनकी यादे नाचती थी,
आज बात ऐसी है,  की उनकी यादों मे नींदे नाचती है,
आहें मचलती है, आंखो से बुँदे गिरती है,
कल जहा तेरे ओंठ थे,  आज वहाँ पानी है,
और देखो इधर तो सारी दुनिया हमारे दर्द की दीवानी है |

Leave a Reply

Connect with Facebook

*